Ind a vs nep
नेपाल को हराकर टीम इंडिया इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची, सिंधु-अभिषेक शर्मा ने मचाया धमाल
एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के आठवें मैच में इंडिया ए ने निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) की शानदार गेंदबाजी और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अर्धशतक की वजह से नेपाल को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंडिया ए ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
नेपाल पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवरों में 167 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित पौडेल ने बनाये। उन्होंने 85 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा गुलसन झा ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। इंडिया ए की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट निशांत सिंधु ने अपने नाम किये। उनके अलावा राजवर्धन हंगरगेकर ने 3 विकेट अपने नाम किये। वहीं हर्षित राणा ने 2 और मानव सुथार ने एक विकेट चटकाया।
Related Cricket News on Ind a vs nep
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago