Ind l vs sl l
VIDEO : छक्के के साथ ओझा ने ठोका शतक, सचिन का गोल्डन रिएक्शन हुआ वायरल
इंडिया लेजेंड्स ने लगातार दूसरी बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट जीत लिया है। इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को इस मुकाबले में 33 रनों से मात दी। नमन ओझा के आतिशी शतक की बदौलत इंडिया लेजेंड्स ने 195 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और जब श्रीलंका की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पूरी टीम सिर्फ 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में ना सचिन चले और ना ही युवराज लेकिन नमन ओझा ने एक बार फिर अपनी बैटिंग से मेला लूट लिया।
नमन ओझा ने अंत तक नाबाद रहते हुए 71 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले और मज़े की बात ये रही कि उन्होंने छक्का लगाकर ही अपना शतक पूरा किया और इस शतक के बाद उनका और सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन दिल को मोह लेने वाला था। ओझा ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया वैसे ही कप्तान सचिन तेंदुलकर भी डगआउट में खड़े हो गए और तालियां बजाते दिखे।
Related Cricket News on Ind l vs sl l
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago