Ind vs nz 1st test weather report
IND vs NZ 1st Test Weather Report: बेंगलुरु टेस्ट पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा, जान लीजिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
IND vs NZ 1st Test Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test Series) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से जुड़ी एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार ये अनुमान लगाया गया है कि बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बेंगलुरु में पूरे सप्ताह बारिश होगी। रिपोर्ट्स की माने तो भारत-न्यूजलैंड पहले टेस्ट के शुरुआती तीन दिन (पहले दो दिन 41 प्रतिशत और तीसरे दन 67 प्रतिशत) काफी ज्यादा बारिश की संभावना है, वहीं इसके बाद भी आसार ठीक नहीं है। शनिवार और रविवार, यानी बेंगलुरु टेस्ट के आखिरी दो दिन के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में बारिश खेल बिगाड़ सकती है।