IND vs NZ 1st Test Weather Report: बेंगलुरु टेस्ट पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा, जान लीजिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test Series) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs NZ 1st Test Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test Series) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से जुड़ी एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार ये अनुमान लगाया गया है कि बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बेंगलुरु में पूरे सप्ताह बारिश होगी। रिपोर्ट्स की माने तो भारत-न्यूजलैंड पहले टेस्ट के शुरुआती तीन दिन (पहले दो दिन 41 प्रतिशत और तीसरे दन 67 प्रतिशत) काफी ज्यादा बारिश की संभावना है, वहीं इसके बाद भी आसार ठीक नहीं है। शनिवार और रविवार, यानी बेंगलुरु टेस्ट के आखिरी दो दिन के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में बारिश खेल बिगाड़ सकती है।
Trending
Rain view at Chinnaswamy Cricket Stadium, Bengaluru today
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) October 15, 2024
Day 3 - 5 looks good as of now while rain interruption likely on Day 1 & 2#KarnatakaRains #BengaluruRains #BangaloreRains #Bangalore #INDvNZ #INDvsNZ #BengaluruWeather #BangaloreWeather #BengaluruRain #BangaloreRain https://t.co/OyvD1a0YlV pic.twitter.com/sHqZnvdFYh
ये भी जान लीजिए कि सोशल मीडिया पर बेंगलुरु टेस्ट से पहले शहर से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें भारी बारिश होती देखी जा सकती है। ये टीम इंडिया और क्रिकेट फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।
IND vs NZ 1st Test Dream11 Prediction: भारत बनाम न्यूजीलैंड, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team #INDvsNZ | #Dream11Prediction | #TestCricket | #FantasyCricket | #Crickethttps://t.co/Thiylx4R4j
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 15, 2024भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हैं टीमें
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चापमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, जैकब डफी, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग।