India squad rating
भारत के T20 World Cup स्क्वॉड को हरभजन सिंह ने दी 10 में से.. रेटिंग, शुभमन गिल को बाहर करने पर भी रखी खुलकर राय
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने खुलकर अपनी राय रखी है। भज्जी ने अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को पूरे 10 में से 10 अंक दिए हैं। उन्होंने शुभमन गिल को बाहर रखने के फैसले से सहमति जताई, वहीं रिंकू सिंह और ईशान किशन की वापसी को सही ठहराया।
भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार (20 दिसंबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड को लेकर बड़ा बयान दिया है। शुभमन गिल को स्क्वॉड से बाहर रखने के फैसले पर हरभजन ने साफ कहा कि यह फैसला टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर लिया गया है। गिल हाल के दिनों में रन बनाने के लिए जूझते नजर आए थे, वहीं अब गिल के बाहर होने से अब संजू सैमसन को दोबारा ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। ऐसे में टीम को एक ऐसे बैकअप विकेटकीपर की जरूरत थी, जो ऊपर बल्लेबाज़ी भी कर सके, और इसी वजह से ईशान किशन को मौका मिला।