India vs pakista
Emerging Teams Asia Cup 2024: रमनदीप बने सुपरमैन, एक हाथ से यासिर का डाइव लगाते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें Video
शनिवार, 19 अक्टूबर को एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में इंडिया A के रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने पाकिस्तान A के यासिर खान का (Yasir Khan) डाइव लगाते हुए एक हाथ से अद्भुत कैच लपक लिया। इस मैच में इंडिया A ने पहले बल्लेबाजी स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन टांगे।
पारी का 9वां ओवर करने आये स्पिनर निशांत संधु ने पहली गेंद छोटी और लेग साइड पर डाली। यासिर ने इस गेंद पर लेग साइड की ओर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि रमनदीप ने दौड़ लगाई और इसके बाद डाइव लगाते हुए एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपक लिया। बल्लेबाज पूरी तरह से हैरान हो गए थे। ऐसे कैच कम ही देखने को मिलते है। वहीं रमनदीप अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जानें जाते है जिसे उन्होंने आज एक बार फिर साबित कर दिया। यासिर 22 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली।