शनिवार, 19 अक्टूबर को एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में इंडिया A के रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने पाकिस्तान A के यासिर खान का (Yasir Khan) डाइव लगाते हुए एक हाथ से अद्भुत कैच लपक लिया। इस मैच में इंडिया A ने पहले बल्लेबाजी स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन टांगे।
पारी का 9वां ओवर करने आये स्पिनर निशांत संधु ने पहली गेंद छोटी और लेग साइड पर डाली। यासिर ने इस गेंद पर लेग साइड की ओर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि रमनदीप ने दौड़ लगाई और इसके बाद डाइव लगाते हुए एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपक लिया। बल्लेबाज पूरी तरह से हैरान हो गए थे। ऐसे कैच कम ही देखने को मिलते है। वहीं रमनदीप अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जानें जाते है जिसे उन्होंने आज एक बार फिर साबित कर दिया। यासिर 22 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली।
Insanity #RamandeepSingh https://t.co/72V6NiIqqn
— Deon Britto (@deon989) October 19, 2024
इंडिया की तरफ से कप्तान तिलक वर्मा के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले। उन्होंने 44(35) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। प्रभसिमरन सिंह ने 36(19) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके जड़े। सुफियान मुकीम ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।