Indian coaching staff
VIDEO: गौतम गंभीर ने किया कंफर्म, अभिषेक नायर और टेन डोशेट होंगे असिस्टेंट कोच
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले सोमवार, 22 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होने कई सवालों के जवाब दिए। गंभीर ने साथ ही श्रीलंका के आगामी व्हाइट-बॉल दौरे के लिए सपोर्ट स्टाफ को लेकर चल रहे सस्पेंस को भी खत्म कर दिया। उन्होंने साफ कर दिया कि ऑलराउंडर अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट इस दौरे पर सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे।
गंभीर के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी 27 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच शामिल होंगे। कोचिंग स्टाफ में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल से सिर्फ टी दिलीप को बरकरार रखा गया है। दिलीप ने फील्डिंग कोच के रूप में शानदार काम किया है और वो गौतम गंभीर के साथ भी इसी भूमिका में काम करेंगे। इसके अतिरिक्त, बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से जुड़े साईराज बहुतुले अंतरिम गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगे।