Indian probable playing xi t20 asia cup 2025
शुभमन गिल IN संजू सैमसन OUT! Asia Cup 2025 के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI
India Probable Playing XI For Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार, 9 सितंबर से सयुंक्त अरब अमीरात में होगा जहां भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बुधवार, 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलेगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं शुभमन गिल: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ये साफ कर चुके हैं कि टी20 एशिया कप में भारत के एक ओपनर अभिषेक शर्मा होंगे, वहीं उनके साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज़ की जिम्मेदारी शुभमन गिल या विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन निभा सकते हैं। फिलहाल इस रेस में शुभमन गिल आगे दिख रहे हैं, क्योंकि एशिया कप 2025 के लिए उन्हें टीम का नया उपकप्तान बना दिया गया है। इसके अलावा गिल ने आईपीएल 2025 में भी खूब रन (15 मैचों में 650 रन) बनाए थे।
Related Cricket News on Indian probable playing xi t20 asia cup 2025
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18