Indw vs slw news
Womens World Cup: हरमनप्रीत कौर ने भरी हुंकार, बोलीं- 'हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका'
आज यानि 30 सितंबर से महिला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। पहले मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से होने वाला है और इस मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान आत्मविश्वास से भरी हुई हैं और उनका मानना है कि उनकी टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत के पहले मैच से पहले बोलते हुए, हरमनप्रीत ने कहा, "हमारे पास जीतने का एक अच्छा मौका है। मैं ये सिर्फ़ इसलिए नहीं कह रही हूं क्योंकि हम घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं। हमने जितना क्रिकेट खेला है और हाल के दिनों में जो नतीजे हासिल किए हैं, उससे पता चलता है कि हमारे खेल में गहराई है, चाहे वो बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी। हमने कई क्षेत्रों में सुधार किया है। इसलिए मौके मौजूद हैं, लेकिन कल हमारा पहला मैच है, इसलिए मुख्य ध्यान अच्छी शुरुआत करने और लय बनाने पर है। हम इसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।"
Related Cricket News on Indw vs slw news
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago