Ipl withdrawal policy
IPL से दो साल के लिए बैन हुए हैरी ब्रूक, दिल्ली कैपिटल्स से हटने के फैसले का खामियाजा
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक अब अगले दो साल तक आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बीसीसीआई ने उन्हें दो साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने ब्रूक को पिछले साल की नीलामी में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस बार उन्होंने अचानक टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। यही फैसला अब उनके लिए भारी पड़ गया है।
दरअसल, आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने एक नई पॉलिसी लागू की थी। इसके मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी नीलामी में खरीदे जाने के बाद टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद को अनुपलब्ध करता है, तो उसे अगले दो सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा। सिर्फ मेडिकल या चोट जैसी स्थिति में ही इसे लेकर छूट दी जाती है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने The Indian Express को बताया, "ब्रूक और ईसीबी को आधिकारिक जानकारी दे दी गई है कि पॉलिसी के मुताबिक उन्हें बैन किया गया है। यह नियम सभी खिलाड़ियों को नीलामी में नाम भेजने से पहले ही बता दिया गया था।"
Related Cricket News on Ipl withdrawal policy
Cricket Special Today
-
- 29 Dec 2025 10:57
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago