Ishan kishan requested break
ईशान किशन ने क्यों मांगा टेस्ट सीरीज से ब्रेक? वजह आ गई सामने
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अचानक आराम मांगकर भारतीय फैंस को हैरान कर दिया था। ईशान के इस फैसले के बाद हर फैन यही जानना चाहता है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? अब इस सवाल का जवाब भी मिलता हुआ दिख रहा है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने मानसिक थकान के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया है।
25 वर्षीय ईशान पिछले एक साल से लगातार भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि लगातार टीम के साथ रहने के बाद भी वो किसी भी प्रारूप में अपनी जगह फिक्स नहीं कर पाए हैं। किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, जो 26 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ शुरू होगी।