Advertisement

ईशान किशन ने क्यों मांगा टेस्ट सीरीज से ब्रेक? वजह आ गई सामने

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से ईशान किशन ने ब्रेक मांगा था जिसके बाद हर कोई ये जानना चाहता था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

Advertisement
ईशान किशन ने क्यों मांगा टेस्ट सीरीज से ब्रेक? वजह आ गई सामने
ईशान किशन ने क्यों मांगा टेस्ट सीरीज से ब्रेक? वजह आ गई सामने (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 23, 2023 • 09:49 AM

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अचानक आराम मांगकर भारतीय फैंस को हैरान कर दिया था। ईशान के इस फैसले के बाद हर फैन यही जानना चाहता है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? अब इस सवाल का जवाब भी मिलता हुआ दिख रहा है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने मानसिक थकान के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 23, 2023 • 09:49 AM

25 वर्षीय ईशान पिछले एक साल से लगातार भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि लगातार टीम के साथ रहने के बाद भी वो किसी भी प्रारूप में अपनी जगह फिक्स नहीं कर पाए हैं। किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, जो 26 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ शुरू होगी।

Trending

हालांकि, 17 दिसंबर को बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस क्रिकेटर ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर खुद को स्कवॉड से रिलीज़ करने का अनुरोध किया है जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कीपर-बल्लेबाज ने पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम प्रबंधन से अनुरोध किया था कि उन्हें ब्रेक दिया जाए क्योंकि वो पिछले साल से लगातार यात्रा कर रहे थे। इसके बाद, टीम प्रबंधन ने चयनकर्ताओं के साथ बातचीत की, जो किशन के अनुरोध पर सहमत हुए।

एक सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए अखबार को बताया, "उन्होंने टीम प्रबंधन को बताया कि उन्हें मानसिक थकान हो रही है और वो कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं जिसके बाद हर कोई इस पर सहमत हुआ और उन्हें टेस्ट स्कवॉड से रिलीज़ कर दिया गया।'' 

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत को टेस्ट टीम में किशन के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भरत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या केएल राहुल ही विकेटकीपर की भूमिका में नजर आते हैं।

Advertisement

Advertisement