Jack edwards catch
VIDEO: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! 24 साले के लड़के ने हवा में उड़कर पकड़ा Matthew Wade का बवाल कैच
Jack Edwards Catch Video: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जहां मंगलवार, 21 जनवरी को टूर्नामेंट में प्लेऑफ का पहला मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच बेरिवल ओवल, होबार्ट में खेला जा रहा है। इस बड़े मुकाबले में दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी पूरी जान झोंक रहे हैं और इसी बीच एक 24 साल के खिलाड़ी जैक एडवर्ड्स ने हवा में उड़कर मैथ्यू वेड का बेहतरीन कैच पकड़ा है। सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जैक एडवर्ड्स का ये सुपरमैन कैच होबार्ट हरिकेंस की इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला। सिडनी सिक्सर्स के लिए ये ओवर मिशेल पेरी करने आए थे। यहां उन्होंने अपनी दूसरी बॉल पर मैथ्यू वेड को फंसाया। ये बॉल मिशेल ने मैथ्यू वेड के शरीर के काफी करीब डिलीवर की थी जिस पर बैटर को ज्यादा रूम नहीं मिला और वो बॉल को पॉइंट की तरफ खेल बैठे। ये ही उनकी गलती थी।
Related Cricket News on Jack edwards catch
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago