Jadeja records
रविंद्र जडेजा ने कोलकाता में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे क्रिकेटर बने
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शनिवार को टेस्ट करियर में एक और मील का पत्थर छू लिया। जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 विकेट का शानदार डबल हासिल करने वाले दुनिया के मात्र चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की और इस तरह वो कपिल देव के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए।
जडेजा ने अपने 88वें टेस्ट में ये कीर्तिमान हासिल किया। कोलकाता में दूसरे दिन उन्हें 4000 रन पूरे करने के लिए मात्र 10 रनों की आवश्यकता थी। उन्होंने संयमित अंदाज़ में बल्लेबाज़ी जारी रखते हुए लंच से ठीक पहले ये उपलब्धि हासिल कर ली। उस समय भारत पहली पारी में साउथ अफ्रीका से 159 रन पीछे चल रहा था। 300 से अधिक विकेट पहले ही अपने खाते में जोड़ चुके जडेजा अब कपिल देव, इयान बॉथम और डैनियल विटोरी जैसे महान ऑलराउंडरों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।
Related Cricket News on Jadeja records
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago