Jasprit bumrah fake news bed rest
'फेक न्यूज़ फैलाना आसान है', जसप्रीत बुमराह ने 'बेड रेस्ट' वाली खबरों पर तोड़ी चुप्पी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी पीठ की चोट के लिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। उक्त रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह को घर पर आराम करने की सलाह दी गई थी और ये कहा जा रहा था कि वो क्रिकेट के मैदान पर जल्द वापसी करते हुए नहीं दिखेंगे।
अब बुमराह ने खुद सोशल मीडिया पर इस फेक न्यूज़ को एक्सपोज़ करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि फेक न्यूज फैलाना आसान है और ऐसी खबरें देखकर उन्हें हंसी आती है। दरअसल, बुमराह को बेड रेस्ट दिए जाने वाले एक ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए बुमराह ने ये प्रतिक्रिया दी। मूल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, बुमराह ने लिखा, "मुझे पता है कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है, लेकिन इस पर मुझे हंसी आ गई। स्रोत अविश्वसनीय हैं।"
Related Cricket News on Jasprit bumrah fake news bed rest
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago