Jasprit bumrah test ranking
ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में बने नंबर वन गेंदबाज़
विशाखापट्टनम टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। बुमराह विशाखापट्टनम टेस्ट में 9 विकेट लेने के बाद दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी द्वारा ताजा जारी की गई पुरुष टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में बुमराह नंबर 1 हैं। ऐसा पहली बार है कि भारत का कोई तेज गेंदबाज नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बना है।
दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया था और अब गेंदबाजों की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में तीन पायदान चढ़कर बुमराह नंबर वन बन गए हैं। बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन से नंबर वन की कुर्सी छीनकर ये जगह हासिल की। अश्विन पिछले साल मार्च से नंबर वन गेंदबाज बने हुए थे लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट में वो भारत के लिए सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए जिसके चलते वो दो स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।