Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Jim laker

Jim Laker Ten Wickets Haul
Image Source: Google

बड़ा अनोखा है जिम लेकर के 10 विकेट के रिकॉर्ड का किस्सा

By Charanpal Singh Sobti December 07, 2021 • 11:58 AM View: 4947

एक पारी में, एक गेंदबाज़ का,10 विकेट लेना ऐसा दुर्लभ रिकॉर्ड है कि 144 साल के टेस्ट इतिहास में अब तीसरी बार बना। जिम लेकर और अनिल कुंबले के साथ इस क्लब में शामिल हुए एजाज पटेल। कुंबले और एजाज के लिए जिम लेकर प्रेरणा थे पर लेकर के लिए कौन प्रेरणा थे? लेकर का रिकॉर्ड बड़ा अद्भुत है पर न तो उन दिनों लाइव टेलीकास्ट था और न ही मीडिया आज की तरह से तेज। इसीलिए लेकर के रिकॉर्ड की बहुत सी ऐसी बातें हैं जो कभी चर्चा में ही नहीं आईं। आइए चलते हैं उस अनोखे रिकॉर्ड तक : 

जिम लेकर का रिकॉर्ड रहा 10/53 (51.2 ओवर) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया- मैनचेस्टर,1956 में। ये सीरीज का चौथा टेस्ट था और पिछले तीन टेस्ट में स्कोर 1-1 था। इंग्लैंड कैंप में खबर थी कि पिच स्पिन लेगी और उनका पूरा भरोसा जिम लेकर की ऑफ-स्पिन पर था। कप्तान पीटर मे ने टॉस जीता और इसका फायदा उठाते हुए इंग्लैंड ने 459 रन बनाए। 

Related Cricket News on Jim laker