Joe root number one
जो रूट बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज़, केन विलियमसन से छीना ताज़
वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपंन्न हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। बर्मिंघम में अंतिम टेस्ट में 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी सहित तीन मैचों में कुल 291 रन बनाकर रूट ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है और एक बार फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है।
रूट के प्रदर्शन के परिणामस्वरूप विलियमसन टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। रूट के इस समय 872 रेटिंग अंक हैं जबकि विलियमसन उनसे 13 रेटिंग अंक पीछे 859 पर हैं जबकि इन दोनों के बाद बल्लेबाज काफी पीछे हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल अब संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के रोहित शर्मा क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर हैं।