Joey benjamin
33 की उम्र में किया था डेब्यू, 3 मैच में करियर खत्म और 2021 में ज़िंदगी खत्म
क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने चुपके से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और चुपके से ही वो अपना करियर समाप्त करके चले भी गए। आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो काफी बदकिस्मत रहा। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने 33 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और सिर्फ 3 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाया और साल 2021 में ये पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा भी कह गया।
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज जो बेंजामिन की, जिन्होंने साल 1994 में 33 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओवल के मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था। बेंजामिन को काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 42 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए थे।
Related Cricket News on Joey benjamin
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56