John holder
Advertisement
इंग्लैंड के पूर्व अंपायर जॉन होल्डर ECB नस्लवाद विवाद पर भड़के,कहा-हम अपने दावों पर अड़े रहेंगे
By
IANS News
June 06, 2021 • 14:55 PM View: 908
इंग्लैंड के पूर्व अंपायर जॉन होल्डर (John Holder) ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें कहा गया है कि होल्डर और उनके साथी अंपायर-इस्माइल दाऊद ने ईसीबी पर लगाए गए संस्थागत नस्लवाद के आरोपों को वापस ले लिया है।
अंपायर होल्डर ने क्रिकइंफो से कहा, " ईसीबी के खिलाफ हमारे मामले को कानूनी तकनीकी आधार पर खारिज किया गया। मैंने अपने द्वारा किए गए किसी भी दावे को वापस नहीं लिया है। ईसीबी के बयान के लहजे से असंबद्ध पाठक को यह आभास होगा कि हमने घटनाओं के उनके संस्करण को स्वीकार कर लिया है और पीछे हट गए हैं। यह बिल्कुल ऐसा नहीं है। हम आश्वस्त हैं कि ईसीबी संस्थागत रूप से नस्लवादी है।"
Advertisement
Related Cricket News on John holder
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement