Jordan yorker babar azam
WATCH: क्रिस जॉर्डन ने डाली गज़ब की यॉर्कर, बाबर आज़म के उड़ गए होश
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के पहले क्वालिफायर में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर ज़ाल्मी को 7 विकेट से हराकर लगातार चौथे फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में वैसे तो कई मूमेंट्स ऐसे रहे जिन्हें आप एक बार नहीं बार-बार देखना चाहोगे लेकिन जिस तरह से बाबर आज़म आउट हुए क्रिस जॉर्डन की उस गेंद की काफी तारीफ की जा रही है।
जॉर्डन ने बाबर आजम को एक ऐसी यॉर्कर डाली जिस पर शायद दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आउट हो जाता। जॉर्डन ने ये यॉर्कर ज़ाल्मी की पारी के 14वें ओवर में डाला। केवल 57 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट खोने के बाद, पेशावर जाल्मी बाबर और टॉम कोहलर-कैडमोर के बीच मजबूत साझेदारी के चलते मैच में वापसी की कोशिश कर रही थी लेकिन जैसे ही मोहम्मद रिज़वान ने जॉर्डन को आक्रमण में वापस लाया, उनका ये निर्णय एक मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ और जॉर्डन ने बाबर को यॉर्कर डालकर चारों खाने चित्त कर दिया।