Kemar roach run out
WATCH: आधी पिच पर जाकर गिर पड़े केमार रोच, WI ने गिफ्ट कर दिया विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 311 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जोशुआ दा सिल्वा, केवेम हॉज और केविन सिंक्लेयर ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि, दूसरे दिन सिंक्लेयर और भी बड़ी पारी खेल सकते थे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते गए और केमार रोच के रनआउट ने वेस्टइंडीज को थोड़े रनों का नुकसान पहुंचा दिया।
सिंक्लेयर और रोच के बीच गलतफहमी तो हुई ही लेकिन साथ ही रोच की किस्मत भी खराब रही क्योंकि वो आधी पिच पर आकर फिसल गए और उनके लिए क्रीज़ में वापसी का कोई मौका ही नहीं बचा। रोच का रनआउट पारी के 105वें ओवर में देखने को मिला जब पैट कमिंस के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रोच डिफेंस करते ही भाग पड़े लेकिन दूसरे छोर पर खड़े केविन सिंक्लेयर ने देख लिया था कि मार्नस लाबुशेन गेंद के पीछे काफी तेज़ी से आ रहे थे और इसलिए उन्होंने भागने से मना कर दिया।