ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 311 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जोशुआ दा सिल्वा, केवेम हॉज और केविन सिंक्लेयर ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि, दूसरे दिन सिंक्लेयर और भी बड़ी पारी खेल सकते थे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते गए और केमार रोच के रनआउट ने वेस्टइंडीज को थोड़े रनों का नुकसान पहुंचा दिया।
सिंक्लेयर और रोच के बीच गलतफहमी तो हुई ही लेकिन साथ ही रोच की किस्मत भी खराब रही क्योंकि वो आधी पिच पर आकर फिसल गए और उनके लिए क्रीज़ में वापसी का कोई मौका ही नहीं बचा। रोच का रनआउट पारी के 105वें ओवर में देखने को मिला जब पैट कमिंस के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रोच डिफेंस करते ही भाग पड़े लेकिन दूसरे छोर पर खड़े केविन सिंक्लेयर ने देख लिया था कि मार्नस लाबुशेन गेंद के पीछे काफी तेज़ी से आ रहे थे और इसलिए उन्होंने भागने से मना कर दिया।
इस दौरान रोच बिना रुके आधी पिच पर पहुंच चुके थे और जब तक वो वापसी के लिए मुड़ पाते उनका पैर फिसल गया और वो गिर गए। लाबुशेन ने हेड के हाथों में थ्रो किया और हेड ने गिल्लियां उड़ाकर औपचारिकता को पूरा किया। इस गलतफहमी ने एक अच्छी साझेदारी का अंत किया और जो स्कोर थोड़ा और बढ़ सकता था वो सिर्फ 311 पर रुक गया। अपने साथी के रनआउट होने पर सिंक्लेयर का दुख भी साफ देखा जा सकता था। इस रनआउट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Oh dear! Kemar Roach ended up on his backside in the middle of the pitch and is run out! #CleanHands | #AUSvWI pic.twitter.com/RY5HolA7Fg
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 26, 2024