Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: आधी पिच पर जाकर गिर पड़े केमार रोच, WI ने गिफ्ट कर दिया विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने लड़ने का जज्बा दिखाते हुए पहली पारी में 303 रन बना दिए। हालांकि, दूसरे दिन केमार रोच के रनआउट ने वेस्टइंडीज को कुछ रनों का नुकसान दे दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 26, 2024 • 11:33 AM
WATCH: आधी पिच पर जाकर गिर पड़े केमार रोच, WI ने गिफ्ट कर दिया विकेट
WATCH: आधी पिच पर जाकर गिर पड़े केमार रोच, WI ने गिफ्ट कर दिया विकेट (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 311 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जोशुआ दा सिल्वा, केवेम हॉज और केविन सिंक्लेयर ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि, दूसरे दिन सिंक्लेयर और भी बड़ी पारी खेल सकते थे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते गए और केमार रोच के रनआउट ने वेस्टइंडीज को थोड़े रनों का नुकसान पहुंचा दिया।

सिंक्लेयर और रोच के बीच गलतफहमी तो हुई ही लेकिन साथ ही रोच की किस्मत भी खराब रही क्योंकि वो आधी पिच पर आकर फिसल गए और उनके लिए क्रीज़ में वापसी का कोई मौका ही नहीं बचा। रोच का रनआउट पारी के 105वें ओवर में देखने को मिला जब पैट कमिंस के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रोच डिफेंस करते ही भाग पड़े लेकिन दूसरे छोर पर खड़े केविन सिंक्लेयर ने देख लिया था कि मार्नस लाबुशेन गेंद के पीछे काफी तेज़ी से आ रहे थे और इसलिए उन्होंने भागने से मना कर दिया।

Trending


इस दौरान रोच बिना रुके आधी पिच पर पहुंच चुके थे और जब तक वो वापसी के लिए मुड़ पाते उनका पैर फिसल गया और वो गिर गए। लाबुशेन ने हेड के हाथों में थ्रो किया और हेड ने गिल्लियां उड़ाकर औपचारिकता को पूरा किया। इस गलतफहमी ने एक अच्छी साझेदारी का अंत किया और जो स्कोर थोड़ा और बढ़ सकता था वो सिर्फ 311 पर रुक गया। अपने साथी के रनआउट होने पर सिंक्लेयर का दुख भी साफ देखा जा सकता था। इस रनआउट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज ने गेंद से भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच ओवरों में ही चार झटके दे दिए। केमार रोच ने गेंद से कमाल दिखाते हुए 3 विकेट चटकए जबकि अल्जारी जोसेफ ने मार्नस लाबुशेन के रूप में एक बड़ा विकेट चटकाया। यहां से ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां से वापसी कर पाती है या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement