Khushdil shah fight nz video
WATCH: न्यूजीलैंड में हुआ महाबवाल, खुशदिल शाह ने फैंस के साथ की मारपीट
पाकिस्तान के लिए हाल ही में संपंन्न हुआ न्यूजीलैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टी-20 सीरीज 4-1 से गंवाने के बाद टीम को वनडे सीरीज में भी 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, तीसरा वनडे खत्म होने के बाद पाकिस्तानी टीम एक नए बवाल के चलते सुर्खियों में आ गई। दरअसल, हुआ ये कि मैच के बाद ऑलराउंडर खुशदिल शाह और कुछ अफगानी फैंस के बीच काफी बहस हो गई और मामला मारपीट तक पहुंचने वाला था लेकिन खिलाड़ियों और सिक्योरिटी ने इस तकरार को टाल दिया।
माउंट माउंगानुई में तीसरे वनडे के बाद कुछ अफगानी फैंस खुशदिल शाह को ताना मार रहे थे और खुशदिल भी ये ताने सुनने के बाद अपना आपा खो बैठे।ये घटना पाकिस्तान की 43 रन की हार के तुरंत बाद हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब खिलाड़ी मैदान से बाहर निकल रहे थे तो कुछ फैंस ने खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। ये सब सुनकर खुशदिल अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाए और उन्होंने पलटकर दर्शकों से भिड़ने का फैसला किया।