Kinchit shah
हांगकांग का ये करोड़पति क्रिकेटर, बन सकता है भारत के रास्ते का रोड़ा
पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद अब एशिया कप 2022 में भारतीय टीम हांगकांग से दो-दो हाथ करते हुए दिखेगी। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाना है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि हांगकांग के खिलाफ ये मुकाबला भारत के लिए केक वॉक होने वाला है तो आप बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं क्योंकि अगर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले की बात करें तो हांगकांग ने भारत के पसीने छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
2018 में खेले गए उस एशिया कप में 50 ओवर का फॉर्मैट था और भारतीय टीम 26 रनों के मामूली अंतर से जीती थी। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 285 रन बनाए थे और एक अच्छे गेंदबाज़ी अटैक के सामने 286 रनों का पीछा करते हुए हांगकांग ने पूरे 50 ओवर में 8 विकेट पर 259 रन बनाए थे इस दौरान एक पल ऐसा भी आया था जब लगा था कि हांगकांग की टीम उलटफेर करके टीम इंडिया को हरा सकती थी लेकिन आखिरी पलों में हांगकांग के बल्लेबाज़ धोखा दे गए।