Kursad dalyan catch
VIDEO: क्रिकेट इतिहास का सबसे करिश्माई कैच, फील्डर ने फुटवर्क दिखाकर पकड़ लिया कैच
क्रिकेट के मैदान में आपने कई अद्भुत और अविश्वसनीय कैच देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जिस कैच के बारे में बताने जा रहे हैं शायद ही आपने ऐसा कैच कभी देखा होगा। ये कैच शनिवार, 3 अगस्त को अफ्योनकाराहिसर एसएचएस और नेवीटीयू-एमयू प्लेवेन के बीच ईसीएस बुल्गारिया टी-10 मैच के दौरान देखने को मिला और इस कैच को कुरसद डलयान ने पकड़ा।
अफ्योनकाराहिसर के लिए खेल रहे डलयान मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे और जब उनकी तरफ कैच आया तो वो गेंद से थोड़ा दूर रह गए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने फुटवर्क का इस्तेमाल करते हुए एक करिश्माई कैच को पकड़ लिया। ऐसा लग रहा था कि गेंद ज़मीन को छू जाएगी लेकिन डलयान ने अपने जूते की मदद से गेंद को ज़मीन पर छूने से बचा लिया और बाद में एक हाथ से कैच पकड़ लिया। ईसीएस बुल्गारिया टी-10 टूर्नामेंट के मैच नंबर 30 में ये अद्भुत फील्डिंग देखने को मिली।
Related Cricket News on Kursad dalyan catch
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18