Advertisement

VIDEO: क्रिकेट इतिहास का सबसे करिश्माई कैच, फील्डर ने फुटवर्क दिखाकर पकड़ लिया कैच

क्रिकेट के मैदान पर आपने कई कैच देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कैच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फील्डर ने अपने फुटवर्क की मदद से पकड़ा।

Advertisement
VIDEO: क्रिकेट इतिहास का सबसे करिश्माई कैच, फील्डर ने फुटवर्क दिखाकर पकड़ लिया कैच
VIDEO: क्रिकेट इतिहास का सबसे करिश्माई कैच, फील्डर ने फुटवर्क दिखाकर पकड़ लिया कैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 05, 2024 • 12:01 PM

क्रिकेट के मैदान में आपने कई अद्भुत और अविश्वसनीय कैच देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जिस कैच के बारे में बताने जा रहे हैं शायद ही आपने ऐसा कैच कभी देखा होगा। ये कैच शनिवार, 3 अगस्त को अफ्योनकाराहिसर एसएचएस और नेवीटीयू-एमयू प्लेवेन के बीच ईसीएस बुल्गारिया टी-10 मैच के दौरान देखने को मिला और इस कैच को कुरसद डलयान ने पकड़ा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 05, 2024 • 12:01 PM

अफ्योनकाराहिसर के लिए खेल रहे डलयान मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे और जब उनकी तरफ कैच आया तो वो गेंद से थोड़ा दूर रह गए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने फुटवर्क का इस्तेमाल करते हुए एक करिश्माई कैच को पकड़ लिया। ऐसा लग रहा था कि गेंद ज़मीन को छू जाएगी लेकिन डलयान ने अपने जूते की मदद से गेंद को ज़मीन पर छूने से बचा लिया और बाद में एक हाथ से कैच पकड़ लिया। ईसीएस बुल्गारिया टी-10 टूर्नामेंट के मैच नंबर 30 में ये अद्भुत फील्डिंग देखने को मिली।

Trending

टॉस जीतकर अफ्योनकाराहिसर एसएचएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 104-5 रन बनाए। इस बीच वीटीयू-एमयू प्लेवेन की टीम अपनी पारी में 8 विकेट खोकर सिर्फ 40 रन ही बना पाई। वीटीयू-एमयू प्लेवेन की बल्लेबाजी के चौथे ओवर में, आनंदू कृष्णा बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हीं के कैच को डलयान ने पकड़ा। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

टॉस जीतने और उसके बाद अफ़्योनकाराहिसर SHS द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय के बाद, उनके सलामी बल्लेबाज़-रोमियो नाथ ने सिर्फ़ 27 गेंदों पर 51 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 188.89 का रहा। अब्दुल्ला लोधी ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 9 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके अलावा, ज़फर डुरमाज़ और फ़ारूकी ने दो-दो विकेट लिए।

Advertisement

Advertisement