Kusal mendis out
Advertisement
VIDEO: अंपायर ने कर दिया था बड़ा ब्लंडर, मेंडिस को दे दिया था आउट लेकिन रिव्यू ने बचाई ज़ान
By
Shubham Yadav
August 04, 2024 • 17:35 PM View: 425
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में अंपायरिंग का स्तर नीचे गिरता जा रहा है। पहले वनडे के बाद दूसरे वनडे में भी इसका उदाहरण देखने को मिला जब कुसल मेंडिस को अंपायर ने आउट देकर एक बड़ी गलती कर दी। इससे पहले खेले गए पहले वनडे में भी जोएल विल्सन ने कुछ विवादास्पद फैसले दिए थे, जिन्हें डीआरएस के कारण पलट दिया गया था।
इस सीरीज में गलतियों का ये सिलसिला दूसरे वनडे में भी जारी रहा और श्रीलंकाई पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल मेंडिस को अंपायर ने आउट देकर हर किसी को हैरान कर दिया। अक्षर पटेल की गेंद मेंडिस के बल्ले से काफी दूर से गुजरी थी लेकिन कीपर और फर्स्ट स्लिप ने अपील कर दी। इस बीच, अंपायर ने भी अपनी उंगली उठाने में देर नहीं की, जबकि इस फैसले ने कुसल मेंडिस और गेंदबाज अक्षर पटेल को चौंका दिया।
Advertisement
Related Cricket News on Kusal mendis out
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement