VIDEO: अंपायर ने कर दिया था बड़ा ब्लंडर, मेंडिस को दे दिया था आउट लेकिन रिव्यू ने बचाई ज़ान
श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 30 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी ये पारी और भी छोटी हो सकती थी लेकिन उन्होंने डीआरएस लेकर अपना विकेट बचा लिया।
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में अंपायरिंग का स्तर नीचे गिरता जा रहा है। पहले वनडे के बाद दूसरे वनडे में भी इसका उदाहरण देखने को मिला जब कुसल मेंडिस को अंपायर ने आउट देकर एक बड़ी गलती कर दी। इससे पहले खेले गए पहले वनडे में भी जोएल विल्सन ने कुछ विवादास्पद फैसले दिए थे, जिन्हें डीआरएस के कारण पलट दिया गया था।
इस सीरीज में गलतियों का ये सिलसिला दूसरे वनडे में भी जारी रहा और श्रीलंकाई पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल मेंडिस को अंपायर ने आउट देकर हर किसी को हैरान कर दिया। अक्षर पटेल की गेंद मेंडिस के बल्ले से काफी दूर से गुजरी थी लेकिन कीपर और फर्स्ट स्लिप ने अपील कर दी। इस बीच, अंपायर ने भी अपनी उंगली उठाने में देर नहीं की, जबकि इस फैसले ने कुसल मेंडिस और गेंदबाज अक्षर पटेल को चौंका दिया।
Trending
— hiri_azam (@HiriAzam) August 4, 2024
कुसल ने तुरंत रिव्यू लिया, जिसमें बल्ले और गेंद के बीच काफी अंतर दिखा। डीआरएस की वजह से अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और सोशल मीडिया पर एक बार फिर से खराब अंपायरिंग चर्चा का विषय बन गई। गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे में मैच बराबर रहने के बावजूद सुपर ओवर नहीं खेले जाने के कारण अंपायरों की आलोचना हुई थी।
इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, श्रीलंका की टीम में चोटिल वानिंदु हसरंगा औऱ मोहम्मद शिराज की जगह जेफरी वेंडरसे और कामिंदु मेंडिस टीम में आए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निस्सांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।