Kyle mayers vs nurul hasan
Advertisement
VIDEO: नुरुल हसन ने दिलाई रिंकू सिंह की याद, काइल मेयर्स के आखिरी ओवर में 30 रन बनाकर जिताया मैच
By
Shubham Yadav
January 10, 2025 • 11:04 AM View: 271
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के 13वें मुकाबले में क्रिकेट फैंस को जो सिनेमा देखने को मिला वो शायद आपको आईपीएल में भी बहुत कम देखने को मिलेगा। ये मुकाबला 9 जनवरी को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बारिशल के बीच खेला गया जिसे नुरुल हसन की चमत्कारिक पारी की बदौलत रंगपुर राइडर्स की टीम ने 3 विकेट से जीत लिया।
198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, रंगपुर राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को सिर्फ एक रन पर गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद तौफीक खान (38 रन) और सैफ हसन (22 रन) ने पारी को संभालने का काम किया। इसके बाद इफ्तिखार अहमद (48 रन) और खुशदिल शाह (48 रन) की पाकिस्तानी जोड़ी ने अपनी पारियों से राइडर्स को दौड़ में बनाए रखा लेकिन जब अंतिम ओवर में 26 रनों की जरूरत थी, तब आए रंगपुर राइडर्स के कप्तान नूरुल हसन।
Advertisement
Related Cricket News on Kyle mayers vs nurul hasan
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement