Light meter sydney test
सिडनी टेस्ट में हुआ गज़ब, बिना लाइट मीटर से देखे ही अंपायर्स ने कह दिया 'Bad Light'
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश और खराब रौशनी के कारण खेल पूरा नहीं हो पाया और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना पाई। मेजबान टीम अभी भी पाकिस्तान से 197 रन पीछे है और अब फैंस की निगाहें तीसरे दिन पर आ टिकी हैं।
हालांकि, दूसरे दिन एक ऐसी घटना भी घटित हुई जिसने अंपायर्स को कटघरे में ला खड़ा किया। ये पता चला है कि एससीजी में दूसरे दिन के खेल के दौरान अंपायरों के पास लाइट मीटर नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी गट फील के चलते बैड लाइट कह दिया और दूसरे दिन खेल रोक दिया गया। न्यूज कॉर्प ने बताया कि अंपायरों ने दोपहर 2 बजे के बाद, बारिश आने से लगभग 40 मिनट पहले, रोशनी की रीडिंग को मापे बिना, खेल को थोड़ी देर के लिए स्थगित करने का फैसला किया।
Related Cricket News on Light meter sydney test
Cricket Special Today
-
- 03 Jan 2026 09:32