Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिडनी टेस्ट में हुआ गज़ब, बिना लाइट मीटर से देखे ही अंपायर्स ने कह दिया 'Bad Light'

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने अंपायर्स को कटघरे में ला खड़ा किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 04, 2024 • 13:28 PM
सिडनी टेस्ट में हुआ गज़ब, बिना लाइट मीटर से देखे ही अंपायर्स ने कह दिया 'Bad Light'
सिडनी टेस्ट में हुआ गज़ब, बिना लाइट मीटर से देखे ही अंपायर्स ने कह दिया 'Bad Light' (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश और खराब रौशनी के कारण खेल पूरा नहीं हो पाया और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना पाई। मेजबान टीम अभी भी पाकिस्तान से 197 रन पीछे है और अब फैंस की निगाहें तीसरे दिन पर आ टिकी हैं।

हालांकि, दूसरे दिन एक ऐसी घटना भी घटित हुई जिसने अंपायर्स को कटघरे में ला खड़ा किया। ये पता चला है कि एससीजी में दूसरे दिन के खेल के दौरान अंपायरों के पास लाइट मीटर नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी गट फील के चलते बैड लाइट कह दिया और दूसरे दिन खेल रोक दिया गया। न्यूज कॉर्प ने बताया कि अंपायरों ने दोपहर 2 बजे के बाद, बारिश आने से लगभग 40 मिनट पहले, रोशनी की रीडिंग को मापे बिना, खेल को थोड़ी देर के लिए स्थगित करने का फैसला किया।

Trending


अंपायर्स के इस फैसले से कई दिग्गज नाखुश दिखे और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो उसी समय इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे "टेस्ट क्रिकेट के साथ खिलवाड़ करने वालों" में से एक कह दिया। दूसरे सत्र के मध्य में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2-116 था, तब अंपायर माइकल गॉफ और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने बादल छाए रहने की स्थिति में खराब रोशनी का हवाला देते हुए खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने का आदेश दिया।

Also Read: Live Score

इस दौरान पाकिस्तान से पूछा गया कि क्या वो दो स्पिनरों के साथ गेंदबाजी करने के इच्छुक हैं लेकिन कप्तान शान मसूद ने इनकार कर दिया और खेल को निलंबित कर दिया गया। अंपायर्स के इस फैसले के बाद लाइट मीटर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और फैंस ने अंपायर्स को फटकार लगानी शुरू कर दी। सबसे ज्यादा बुरा उन फैंस के साथ हुआ जो स्टेडियम में ये मैच देखने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें एक्शन देखने को ही नहीं मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement