Lizelle lee highest score wbbl history
Advertisement
12 चौके 12 छक्के... Lizelle Lee ने रचा इतिहास, WBBL में 150 रन ठोककर बनाया सबसे बड़ा स्कोर
By
Nishant Rawat
November 10, 2024 • 17:08 PM View: 358
वुमेंस बिग बैश लीग 2024 (WBBL 2024) का 21वां मुकाबला रविवार, 10 नवंबर को होबार्ट हेरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला गया था जहां साउथ अफ्रीका की पूर्व क्रिकेटर लिज़ेल ली (Lizelle Lee) ने 75 बॉल पर नाबाद 150 रन ठोककर इतिहास रच दिया। ली ने होबार्ट की तरह बैटिंग करते हुए WBBL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और इसी के साथ ग्रेस हैरिस का भी महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। लिज़ेल ली सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होबार्ट के लिए ओपनिंग करनी उतरी थी औऱ यहां उन्होंने 75 बॉल पर 12 चौके और 12 छक्के ठोकते हुए 150 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े और महज़ चौके-छक्के की मदद से 120 रन बना डाले। गौरतलब है कि ऐसा करके उन्होंने ग्रेस हैरिस का रिकॉर्ड तोड़ा है।
Advertisement
Related Cricket News on Lizelle lee highest score wbbl history
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement