Luggage restrictions
रिपोर्ट: एक खिलाड़ी के 27 बैग्स (250 किग्रा) का खर्च उठाने के बाद BCCI ने टीम इंडिया के लिए नए लगेज नियम लागू किए
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए नियम क्यों लाए, इसकी असली वजह सामने आ गई है। खासतौर पर विदेश दौरे पर खिलाड़ियों के लगेज को लेकर बोर्ड ने सख्ती दिखाई है। नए नियम के मुताबिक, अब बीसीसीआई सिर्फ 150 किलो तक के सामान का खर्च उठाएगा, ताकि आगे ऐसी दिक्कतें न आएं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड की ढील का जमकर फायदा उठाया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक खिलाड़ी ने बोर्ड से 27 से ज्यादा बैग्स का खर्च उठाने को कहा, जिनमें सिर्फ उसके नहीं, बल्कि उसके परिवार और पर्सनल स्टाफ का भी सामान था। रिपोर्ट के मुताबिक, इन बैग्स का कुल वजन 250 किलो से ज्यादा था, जिनमें 17 बैट्स भी शामिल थे। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, खिलाड़ियों के परिवार और स्टाफ को अपना सामान खुद ले जाना चाहिए, लेकिन इस खिलाड़ी ने बोर्ड से सबकुछ कवर करने की रिक्वेस्ट की।