Maddy darke
Advertisement
मैडी डार्क के नाबाद शतक से ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने भारत 'ए' को 8 विकेट से हराया
By
IANS News
August 16, 2024 • 19:26 PM View: 293
Great Barrier Reef Arena: सलामी बल्लेबाज मैडी डार्के की नाबाद 106 रनों की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने शुक्रवार को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में भारत 'ए' को आठ विकेट से हराकर तीन 50 ओवरों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
केटी मैक के ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बुधवार को पहला 50 ओवर का मैच जीतने के लिए शतक बनाने के बाद, अब मैडी की बारी थी । उन्होंने 115 गेंदों पर नाबाद 106 रन की पारी और सात चौकों की मदद से अपने बल्ले को मेजबान टीम को 40.2 ओवर में दो विकेट पर 221 रन बनाकर आसान जीत दिला दी।
मैडी ने केटी के साथ 131 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 78 गेंदों में 68 रन बनाए। उनके और चार्ली नॉट के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद, मैडी ने कप्तान ताहलिया मैकग्रा (26 गेंदों पर नाबाद 32) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया 'ए' को लक्ष्य का पीछा पूरा कराया।
Advertisement
Related Cricket News on Maddy darke
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement