Marufa akter
4th T20I: DLS मेथड के तहत INDW ने BANW को 56 रन से दी मात, सीरीज में बनाई 4-0 की अजेय बढ़त
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में इंडियन वूमेंस ने बांग्लादेश वूमेंस को DLS मेथड के तहत 56 रन के अंतर से हरा दिया। इसी के साथ इंडिया ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कारण यह मैच 14-14 ओवर का हो गया था और बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए DLS के तहत बांग्लादेश को 125 रन का लक्ष्य मिला था।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाये। उन्होंने 26 गेंद में 5 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने 15 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन का स्कोर बनाया। कौर और घोष ने चौथे विकेट के लिए 44 (28) रन की साझेदारी की। दयालन हेमलता ने 14 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मारुफा अख्तर और राबेया खान ने अपने नाम किये। शोरिफा खातून एक विकेट चटकाने में कामयाब रही।