Marufa Akter Video: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का तीसरा मुकाबला बीते गुरुवार, 02 अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान (BAN-W vs PAK-W) के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था जहां बांग्लादेशी तेज गेंदबाज़ मारुफा अख्तर (Marufa Akter) ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से भारतीय क्रिकेट फैंस को भुवनेश्वर कुमार की याद दिला ली। गौरतलब है कि इस मुकाबले में उन्होंने अपनी बेहद ही बवाल स्विंग गेंदबाज़ी से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के होश उड़ाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि कोलंबो में हुए इस वर्ल्ड कप मुकाबले में मारुफा ने 7 ओवर गेंदबाज़ी की और 31 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने अपना पहला शिकार पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज़ ओमैमा सोहेल को बनाया, जिन्हें मारुफा ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर एक कमाल की इनस्विंगर डालते हुए बोल्ड किया।
इतना ही नहीं, ओमैमा को पवेलियन भेजने के बाद मारुफा यहां पर ही नहीं रुकी और उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिद्रा अमीन को भी ऐसी ही खतरनाक इनस्विंग बॉल डालकर बोल्ड करते हुए आउट किया। खुद ICC ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से मारुफा की गेंदबाज़ी का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। जान लें कि फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं और वो मारुफा की गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।