Matthew wade retirement
मैथ्यू वेड ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, पाकिस्तान सीरीज के लिए बन गए फील्डिंग कोच
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने क्रिकेट फैंस को झटका देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इतना ही नहीं, रिटायरमेंट लेते ही वो कोच के रूप में नजर आने वाले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए वो पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
अक्टूबर 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी-20 मैच खेले, उनका आखिरी प्रदर्शन जून 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप में आया था। अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए वेड ने कहा, "मुझे पूरी तरह से पता था कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के अंत में मेरे अंतरराष्ट्रीय दिन शायद खत्म हो गए थे। पिछले छह महीनों में जॉर्ज (बेली) और एंड्रयू (मैकडोनाल्ड) के साथ मेरी अंतरराष्ट्रीय रिटायरमेंट और कोचिंग के बारे में लगातार बातचीत होती रही। पिछले कुछ सालों से कोचिंग मेरे रडार पर रही है और शुक्र है कि मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिले हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं।"