Mi york vs washington freedom
निकोलस पूरन की टीम ने जीता MLC 2025 का खिताब, फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराया
2025 मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 सीज़न के रोमांचक फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क (MINY) ने सोमवार, 14 जुलाई 2025 को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में वॉशिंगटन फ़्रीडम को पांच रनों से हराकर तीन सालों में अपना दूसरा ख़िताब जीत लिया। एमआई की इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ रुशिल उगारकर ने अहम भूमिका निभाई।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 180 रन बनाए। एमआई के लिए क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा मोनांक पटेल ने भी 22 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया। वॉशिंगटन फ़्रीडम के गेंदबाज़ों ने बीच के ओवरों में अच्छी वापसी की, जिसमें लॉकी फ़र्ग्यूसन सबसे बेहतरीन साबित हुए। न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें एक ही ओवर में डी कॉक और कीरोन पोलार्ड के अहम विकेट भी शामिल थे।
Related Cricket News on Mi york vs washington freedom
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago