Michael leask
ज़िम्बाब्वे 2023 वनडे वर्ल्ड कप की रेस से हुई बाहर, जानिए स्कॉटलैंड औऱ नीदरलैंड के लिए क्या है समीकरण?
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर 6 के छठे मैच में स्कॉटलैंड ने क्रिस सोल (Chris Sole) और माइकल लीस्क के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से ज़िम्बाब्वे को 31 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ज़िम्बाब्वे क्वालीफाई करने से चूक गए। वहीं इस जीत के साथ स्कॉटलैंड की वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें अभी बरकरार है। सुपर 6 के छठे मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
इस हार के साथ ही जिम्बाब्वे की टीम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। वर्ल्ड कप की दसवीं टीम की रेस में अब स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की टीम शामिल है। अगर नीदरलैंड को क्वालीफाई करना है तो उसे अपने अगले मैच में स्कॉटलैंड को 31 रन से हराना होगा या रन चेज करते हुए 35 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल करनी होगी, वरना स्कॉटलैंड की टीम वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर लेगी। बता दें कि श्रीलंका की टीम पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।