ज़िम्बाब्वे 2023 वनडे वर्ल्ड कप की रेस से हुई बाहर, जानिए स्कॉटलैंड औऱ नीदरलैंड के लिए क्या है समीकरण?
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर 6 के छठे मैच में स्कॉटलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 31 रन से हरा दिया।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर 6 के छठे मैच में स्कॉटलैंड ने क्रिस सोल (Chris Sole) और माइकल लीस्क के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से ज़िम्बाब्वे को 31 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ज़िम्बाब्वे क्वालीफाई करने से चूक गए। वहीं इस जीत के साथ स्कॉटलैंड की वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें अभी बरकरार है। सुपर 6 के छठे मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
इस हार के साथ ही जिम्बाब्वे की टीम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। वर्ल्ड कप की दसवीं टीम की रेस में अब स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की टीम शामिल है। अगर नीदरलैंड को क्वालीफाई करना है तो उसे अपने अगले मैच में स्कॉटलैंड को 31 रन से हराना होगा या रन चेज करते हुए 35 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल करनी होगी, वरना स्कॉटलैंड की टीम वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर लेगी। बता दें कि श्रीलंका की टीम पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
Trending
Zimbabwe are out of World Cup 2023 in India. The 10th team in the tournament will now be a non-Test playing nation - Scotland or Netherlands.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 4, 2023
For Netherlands to qualify, they need to win by ~31 runs or chase with ~35 balls remaining against Scotland otherwise SCOT will qualify.
स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 234 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(34) रन माइकल लीस्क के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने 75 गेंद का सामना करते हु ए 2 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा ब्रैंडन मैकमुलेन ने 34 गेंद में 6 चौको की मदद से 34 रन का योगदान दिया। वहीं जॉर्ज मुन्से 31(52) रन का योगदान देने में सफल रहे। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सीन विलियम्स ने लिए। वहीं 2 तेंदई चतारा और एक विकेट रिचर्ड नगारवा ने अपने खाते में जोड़ा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम 41.1 ओवर में 203 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रयान बर्ल ने बनाये। उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा वेस्ली मधेवेरे ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 73 (74) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
इस मैच में सिकंदर रजा ने 40 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन का योगदान दिया। बर्ल और रजा ने 54 (61) रन की साझेदारी की। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट क्रिस सोल ने लिए। उनके अलावा 2-2 विकेट ब्रैंडन मैकमुलेन और माइकल लीस्क को मिले। वहीं एक-एक विकेट सफयान शरीफ, मार्क वॉट और क्रिस ग्रीव्स ने चटकाया।
स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन: क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉमस मैकिन्टोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोल।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), इनोसेंट कैया, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।