Mickey arthur angry
WATCH: लाइव मैच में मिकी आर्थर हुए नाखुश, डगआउट छोड़कर ड्रेसिंग रूम में भागे
पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां 80 ओवर के खेल के बाद पाकिस्तानी टीम मुसीबतों में नजर आ रही है। पाकिस्तान ने ये मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत करते हुए 30 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं।
पिछले कुछ मैचों की तरह इस मैच में भी पाकिस्तान की गेंदबाजी और फील्डिंग बेदम नजर आई। यही कारण रहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ भी अपनी टीम की खस्ता हालत देखकर कोच मिकी आर्थर अपनी नाराजगी छिपा नहीं पाए और डगआउट से उठकर ड्रेसिंग रूम में चले गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उनके चेहरे के हाव-भाव ये कहानी बयां कर रहे हैं कि वो अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश हैं।