Micthell santner
Advertisement
भारत की लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने पर न्यूज़ीलैंड ने लगाया ब्रेक तो बोले रोहित शर्मा, कही ये बड़ी बात
By
Nitesh Pratap
October 26, 2024 • 18:33 PM View: 1130
न्यूज़ीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 113 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। वहीं न्यूज़ीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर भारत की लगातार 18 सीरीज जीतने के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया। अब इस चीज पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ""मैं इस हार के बाद ओवररिएक्ट नहीं होऊंगा। आपको कुछ खिलाड़ियों से बात करने की जरूरत है। एक कोने में बैठकर प्रत्येक पारी पर चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। हमने घरेलू मैदान पर लगातार 18 सीरीज जीती हैं, इसलिए हमने अच्छा काम किया है। इस सीरीज में हमने उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जितनी जरूरत थी। ये चीजें होती हैं। हमने चुनौतीपूर्ण विकेटों पर रन बनाए हैं।"
TAGS
Captain Rohit Sharma Ravindra Jadeja Micthell Santner Captain Tom Latham IND Vs NZ 2nd Test Captain Rohit Sharma Ravindra Jadeja Micthell Santner Captain Tom Latham IND Vs NZ 2nd Test Captain Rohit Sharma Ravindra Jadeja Micthell Santner Captain Tom Lath
Advertisement
Related Cricket News on Micthell santner
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement