Monitor lizard cricket match
WATCH: ग्राउंड में दिखी दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली, अंपायर्स को रोकना पड़ा मैच
कोलंबो में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच चल रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन अंपायर्स को खेल रोकना पड़ गया। दरअसल, हुआ ये कि इस टेस्ट के दूसरे दिन ग्राउंड में एक मॉनिटर छिपकली (दुनिया की सबसे बड़ी और खतरनाक छिपकली) पहुंच गई और इस दुर्लभ नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया और अंंपायर्स को खेल रोकना पड़ गया।
ये घटना श्रीलंकाई पारी के 48वें ओवर के दौरान घटित हुई। जैसे ही मॉनिटर छिपकली नजर आई मैच अधिकारियों को हरकत में आना पड़ा। उन्होंने इस छिपकली को डराने की कोशिश की और तब जाकर ये विशालकाय छिपकली भागती दिखी। हालांकि, श्रीलंका में ऐसी घटनाएं पहली बार नहीं हुई हैं। पिछले साल लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान पर सांपों के रेंगने के कारण कई बार मैच रोकना पड़ा था लेकिन मॉनिटर छिपकली को देखना सच में एक दुर्लभ नज़ारा था। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हैं।