Ms dhoni parul university event
VIDEO: धोनी के लिए वडोदरा की सड़कों पर उतरे लोग, नहीं देखी होगी ऐसी दीवानगी
भारतीय क्रिकेट के महानतम सितारों में गिने जाने वाले और चेन्नई सुपर किंग्स के पोस्टर बॉय, एमएस धोनी हाल ही में वडोदरा की एक निजी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनके स्वागत में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। जैसे ही लोगों को पता चला कि धोनी कैंपस आ रहे हैं, हज़ारों स्टूडेंट्स और फैंस भीड़ बनाकर वहां इकट्ठा हो गए और सिर्फ़ कैप्टन कूल की एक झलक पाने के लिए वहां हजारों का तातां लग गया।
धोनी जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, माहौल पूरी तरह बदल गया। स्टूडेंट्स ने ज़ोरदार तालियों और नारों से उनका स्वागत किया। धोनी, जो हमेशा अपने शांत और दोस्ताना स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कुछ देर उनसे बातचीत भी की। उनकी सादगी और गर्मजोशी ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। कई स्टूडेंट्स ने फोटो और वीडियो में इस खास पल को कैद कर लिया, ताकि वो इस यादगार दिन को हमेशा सहेज सकें।
Related Cricket News on Ms dhoni parul university event
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago