Nari contractor
1962 में बाउंसर से फटा था सिर, 60 साल बाद सिर से निकाली गई प्लेट
क्रिकेट के मैदान पर कुछ किस्से ऐसे होते हैं जिनकी छाप सदियों तक रहती है। इन्हीं किस्सों में से एक किस्सा 60 साल पहले 1962 का है जब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। वेस्टइंडीज के गेंदबाज इतने घातक हुआ करते थे कि उन्हें देख कर ही सामने वाली टीम के पसीने छूट जाते थे। कैरेबियाई गेंदबाज चार्ली ग्रिफिथ (Charlie Griffith) की बाउंसर से 60 साल पहले भारतीय क्रिकेटर नारी कॉन्ट्रैक्टर (Nari Contractor) चोटिल हो गए थे।
चार्ली ग्रिफिथ की बाउंसर नारी कॉन्ट्रैक्टर के सिर में इतनी तेजी से लगी थी कि उनका सिर फट गया था। नारी कॉन्ट्रैक्टर 6 दिनों तक अस्पताल में बेहोश रहे थे। नारी कॉन्ट्रैक्टर की हालत नाजुक थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके सिर में मेटल की प्लेट लगाई थी। ये किस्सा एक बार फिर से ताजा हो गया है क्योंकि अब यानी 60 साल बाद मुंबई के अस्पताल में सर्जरी के जरिए उनकी मेटल प्लेट हटा दी गई है।
Related Cricket News on Nari contractor
-
VIDEO: 19 साल के यश धुल ने लगातार दो शतक ठोककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत…
दिल्ली के बल्लेबाज और भारत के 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने रविवार को रणजी ट्रॉफी के दौरान अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतिहास रच दिया है, क्योंकि उन्होंने अपने ...