National stadium
शान्तो के शतक की मदद से BAN ने एकमात्र टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक खड़ा किया 362/5 का स्कोर
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के शतक की मदद से 79 ओवर में 5 विकेट खोकर 362 रन बना लिए है। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उनका ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि मेजबान टीम ने पहले दिन ही 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया।
बांग्लादेश ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 79 ओवर में 5 विकेट खोकर 362 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शान्तो के बल्ले से निकले। उन्होंने 175 गेंद का सामना करते हुए 23 चौको और 2 छक्कों की मदद से 146 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय ने बनायें। उन्होंने 137 गेंद का सामना करते हुए 9 चौको की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शान्तो ने उनके साथ 212 (267) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई।