Navjot singh sidhu roast michael vaughan
VIDEO: 'अंडे देते वक्त मुर्गी भी बक-बक करती है', नवजोत सिंह सिद्धू ने किया माइकल वॉन को ज़बरदस्त रोस्ट
माइकल वॉन अक्सर किसी भी टेस्ट सीरीज से पहले भविष्यवाणी करते हैं और जब भारतीय टीम उस सीरीज में शामिल होती है तो वो अक्सर भारतीय टीम की हार की भविष्यवाणी करते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वॉन ने इस सीरीज से पहले भी भारतीय टीम की हार की भविष्यवाणी की जो पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को बिल्कुल पसंद नहीं आई और सिद्धू ने उनकी भविष्यवाणी को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा।
सिद्धू ने कहा कि इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण बहुत खराब है और वॉन केवल ये कह रहे हैं कि वो कैसे जीतेंगे। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में 2005 एशेज जीतने वाले कप्तान के ट्वीट को दिखाते हुए सिद्धू ने कहा, "माइकल वॉन, आपकी भविष्यवाणियां हमेशा गलत होती हैं। BGT और फिर साउथ अफ्रीकी कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं जीतेगी। मुझे उम्मीद है कि अब आप भारत की जीत की भविष्यवाणी नहीं कर रहे होंगे। अपने गेंदबाजी आक्रमण को देखें। वो पैदल चलने वाले हैं। भारत के तीन बल्लेबाज स्पिनर की तरह आगे बढ़कर उन्हें मार रहे हैं। बॉस का शोर कुछ साबित नहीं करता। यहां तक कि अंडा देते समय मुर्गी भी ऐसे चहकती है जैसे वो क्षुद्रग्रह दे रही हो। शोर मचाना बंद करो, कुछ करो। ऐसी कोई पीड़ा नहीं है जिसका अपमान न किया जा सके। यार, तुम दयनीय स्थिति में हो।"
Related Cricket News on Navjot singh sidhu roast michael vaughan
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18