Ned vs nz
डेरिल मिचेल ने नहीं किया गेंदबाज़ का लिहाज, लगातार छक्के जड़कर Pond में फेंकी गेंद; देखें VIDEO
नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे कीवी टीम ने 2-0 से जीतकर अपने नाम किया है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबलें में कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल नीदरलैंड्स के गेंदबाजो़ं पर जमकर बरसे और तूफानी अंदाज में अर्धशतक जड़ दिया। अपनी पारी के दौरान मिचेल ने नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ रयान क्लेन के खिलाफ एक के बाद एक दो हैरतंअगेज छक्के लगाए जिसके बाद वह गेंद मैदान के बाहर सीधा पोंड में नज़र आई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डेरिल मिचेल ने शनिवार(05 अगस्त) को नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में 27 गेंदों पर 51 रन जड़े। मिचेल की पारी के दौरान दर्शकों का खुब मनोरंजन हुआ और उन्हें 4 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। कीवी ऑलराउंडर शानदार फॉर्म में नज़र आ रहा था, जिसकी गवाही 188.89 का स्ट्राइक रेट भी दे रहा है। लेकिन इन सभी के बीच चर्चा सिर्फ मिचेल की छक्कों की हैं।
Related Cricket News on Ned vs nz
-
NED vs NZ 2nd T20 Fantasy Team: नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के बीच होगी टक्कर, इन 11 खिलाड़ियों पर…
नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला शुक्रवार की शाम (5 अगस्त) को खेला जाएगा। कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। ...